![]() |
धरना पर बैठी सुधा सिंह RJD |
RJD कार्यालय पटना में धरने पर बैठी सुधा सिंह ने कहा कि वह पिछले 26 सालों से पार्टी में रहकर सेवा कर रही है। पार्टी ने उन्हें प्रखंड स्तर का भार सौंपा है लेकिन कभी चुनाव लड़ने का मौका नही दिया। उन्होंने कहा कि 2015 विधानसभा चुनाव में ही उन्हें टिकट मिलने बाला था। लेकिन JDU से गठबंधन के कारण उन्हें टिकट नही दिया गया। उस समय लालू प्रसाद यादव ने मुझे कहा था कि अगले विधानसभा चुनाव में टिकट जरूर देंगें। लेकिन तेजस्वी यादव तो मुलाकात भी नहीं कर रहे हैं थोड़ी देर के लिए आये और चले गए। मुझे अनदेखी किया जा रहा है।
सुधा सिंह ने कहा की इस पार्टी में महिलाओं का अपमान हो रहा है। तेजस्वी यादव मुझे नजरअंदाज कर रहे हैं। जब तक मुझे तेघड़ा विधानसभा से टिकट नही मिलेगा मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी रहूँगी। आपको बताते चलें कि सुधा सिंह बेगूसराय जिला के तेघड़ा विधानसभा सभा क्षेत्र के महिला नेता है, और पिछले कई वर्षों से RJD में पार्टी के लिए काम कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for visit