मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा कर बैठक में मुख्य सचिव ने राशन कार्डधारियों को दी जा रही 1 , 000 रूपये की सहायता राशि तथा असामयिक वर्षा / ओलावृष्टि से हुयी फसल क्षति हेतु दिये जा रहे कृषि इनपुट अनुदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे खाद्य , आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव , सभी जिलाधिकारियों / अनुमण्डलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर यह पूरी तौर पर स्पष्ट कर दें कि जीविका दीदी के माध्यम से चिन्हित सभी राशन कार्ड विहीन परिवारों को 1 , 000 रूपये की राशि दी जायेगी । इसको लेकर लोगों के बीच कोई भ्रम नहीं रहे । उन्होंने कहा कि 1 , 000 रूपये की राशि उपलब्ध कराने के बाद ऐसे सभी चिन्हित राशन कार्ड विहीन परिवारों को जॉचोपरांत राशन कार्ड निर्गत करने की भी कार्रवाई की जाय । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी स्पष्ट कर दिया जाय कि शहरी क्षेत्र में भी सर्वे कराकर राशन कार्ड विहीन चिन्हित परिवारों को 1 , 000 रूपये की मदद दी जायेगी । सर्वे का यह कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन के माध्यम से जल्द से जल्द कराये ।
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020
बिना राशनकार्ड बाले परिवार को भी बिहार सरकार देगी 1,000 रुपये ऐसे उठायें लाभ
Tags
# Breaking News

About मनटन
प्रिय पाठकों स्वागत है आप सभी का हमारे न्यूज पोर्टल biharpatna.com में। बिहार पटना से अपने अंदाज में खबरों के बारे में जानने और पढ़ने के लिए हमारे न्यूज पोर्टल को फॉलो करें। हमारे न्यूज पोर्टल पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!.
Breaking News
लेबल:
Breaking News
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Nice information sir it's important for all person in this conditions
जवाब देंहटाएं