कोरोना वायरस ने देश विदेश सहित बिहार पटना के बाढ़ में भी हाहाकार मचा दिया है। बाढ़ पंडारक के डहमां गाँव मे कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलने से लोगों में दहशत का महौल बन गया है। वही कोरोना वायरस के डर की बजह से डहमां गाँव के लोग अपने अपने घरों से नही निकल रहे है।
डहमां गाँव में उस समय कोहराम मच गया जब एक ही परिवार के दस लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया जाने लगा। परिवार के सदस्य चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे "बाप रे ई कौन बीमारी आ गेल ह" पता नय आगे की होतय।
कोरोना वायरस के संदिग्ध की पुष्टि करते हुए पंडारक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ इकवाल खां ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति नीतीश कुमार यादव पिता लालू यादव विदेश सऊदी से लौटे है, उनके सर में दर्द, सर्दी खाँसी, बुखार और बेचैनी हो रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर परिवार के दस लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।
कोरोना वायरस से इस तरह करें बचाव, डरें नही जागरूक रहें
Dawnkashmir!
जवाब देंहटाएं