![]() |
बख्तियारपुर बाजार |
भीम आर्मी के द्वारा 23 फरवरी को भारत बन्द का ऐलान किया गया था। जिसका समर्थन कई राजनीतिक पार्टियों के साथ राजद ने भी किया था। वही आज से तेजस्वी यादव का "बेरोजगारी हटाओ यात्रा" शुरू होने बाला है। जिसमें वो युवा क्रान्ति रथ में बैठकर घूमेंगे और सरकार के खिलाफ युवाओं से बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करेंगें।
भीम आर्मी द्वारा भारत बन्द का मिलाजुला असर पटना में दिखा। डाकबंगला चौराहा पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी अपने समर्थकों के साथ आकर कुछ देर तक नारेबाजी किया और चले गए। जिसे औपचारिकता के रूप में देखा जा रहा है। वही पटना के आस पास कई जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। जिससे यातायात थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ।
बख्तियारपुर में भारत बन्द का बिलकुल भी असर नही दिखा। यहाँ दिन भर दुकानें खुली रही। बाजारों में हर रोज की तरह आज भी वही चहल पहल थी। दुकानदारों से बातचीत के दौरान पता चला कि उन्हें इस बारे में कुछ मालूम नही है। किसी प्रकार का सूचना या एलाउंसमेन्ट नही किया गया था। इसलिए हर रोज की तरह आज भी हमने दुकानें खोल दिया।
![]() |
डाकबंगला चौराहा पर जीतन राम मांझी |
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for visit