![]() |
झपसी मोची के साथ CM Nitish Kumar |
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना जिले के दनियावा प्रखंड स्थित मछरियावां गांव के महादलित टोले में 80 वर्षीय वयोवृद्ध श्री झपसी मोची ने झंडोतोलन किया । गणतंत्र दिवस समारोह में पटना जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर उनका अभिनंदन किया । स्थानीय नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने फूलों की बड़ी माला , अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया । मध्य विद्यालय मछरियावां की छात्राओं ने राष्ट्रगान एवं मुख्यमंत्री के स्वागत में स्वागत गान किया । झंडोतोलन के पश्चात सतत् जीविकोपार्जन योजना , मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना , मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना , उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन योजना , बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना , कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र , मुख्यमंत्री वासस्थल क्रय योजना , मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने देय लाभ प्रदान किया । अंधापन निवारण कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों को मुख्यमंत्री ने स्वयं चश्मा पहनाकर उन्हें लाभान्वित किया ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने समस्त बिहारवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1950 में गौरवशाली सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में संसदीय प्रणाली की नींव रखी गयी थी । स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन सम्पूर्ण बिहार के महादलित टोलों में विशेष रूप से झंडोतोलन समारोह का आयोजन किया जाता है , जहाँ महादलित समाज के स्थानीय वयोवृद्ध के द्वारा ही झंडोतोलन किया जाता है । इन दोनों समारोहों में कहीं न कहीं मैं भी उपस्थित होता हूँ | आज यहाँ श्री झपसी मोची जी ने झंडोतोलन किया हैं , मैं उनको इस अवसर पर विशेष रूप से बधाई देता हूँ | उन्होंने कहा कि मेरा लगाव आपलोगों से बहुत पुराना है । आपके आशीर्वाद से ही मैं 5 बार सांसद बना । बी0पी0 सिंह जी की सरकार में मैं राज्यमंत्री रहा और श्रद्धेय अटल जी की सरकार में मंत्री बना । पहले यहाँ रेललाइन और सड़कों की क्या स्थिति थी ? केंद्र में जब मुझे काम करने का मौका मिला , तब फतुहा से बाढ़ तक एन०एच0 - 30 बना जो छह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरता है । आपने जो हमें सम्मान दिया है , उसे मैं आजीवन नहीं भूलूंगा ।
![]() |
झंडोत्तोलन करते हुए झपसी मोची |
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for visit