BJP के केंद्रीय मंत्री ने कर दिया यह गलती दलितों की सभा में समस्याओं को सुनने आये थे...
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद 23 दिसम्बर को बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में दलितों की समस्या को सुनने आये थे। वही उनके साथ बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक रणविजय सिंह भी सभा मे मौजूद थे।
जहाँ केंद्रीय मंत्री महोदय ने दलितों की समस्याओं को सुना और बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों के गाँव का भर्मण किया। जिसका फोटो उन्होंने अपने ट्विटर और फेसबुक एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि आज बख्तियारपुर विधानसभा के अंतर्गत चार पंचायत रुकुनपुरा, सैदपुर, बेनीपुर, विधिपुर एव सालिमपुर के महादलित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।
आपको बताते चलें कि बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में सालिमपुर गाँव डोमा पंचायत के अंतर्गत आता है। लेकिन पंचायत का नाम लिखते हुए उन्होंने डोमा के बजाय सालिमपुर लिख दिया। उनकी इस गलती के कारण सोशल मीडिया पर लोग उन्हें टोल करने लगे। और अपने क्षेत्र की सही जानकारी रखने की सलाह देने लगे।
Bhai...Rukunpura v panchayat nhi h...balki Manjhauli panchayat m aata h...a AAP v bhul gye ???
जवाब देंहटाएं