भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आये दिन रेलवे स्टेशनों पर बदलाव करते रहता है। ऐसे में पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कई तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है। पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को आकर्षक बनाने के लिए मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। साथ ही एक्सलेटर सीढ़ी भी लगाया गया है। वही इसे विस्तार करने के लिए पटना जंक्शन के प्रांगण में बने पुराने दूध मंडी को तोड़ दिया गया है जिससे पटना जंक्शन का प्रांगण बड़ा और साफसुथरा दिख सके। यात्रियों को भीड़ भार का सामना नही करना पड़े। साथ ही रेलवे स्टेशन के सामने बाले भाग को वइसन बोर्ड लगाकर सजाया गया है। उसमें बिहार के बारे मे तरह तरह की आकृतियों बनाकर सजाया गया है। जो देखने में सुन्दर और आकर्षक लगता है।
पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन में 500 यात्रियों को बैठने के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय बनाया गया है। जो अन्दर से देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस प्रतीक्षालय में कई बड़े बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए है। जिसपर ट्रेनों के टाइम टेबल दर्शाया जाता है। यह प्रतीक्षालय सभी यात्रियों के लिए बनाया गया है। जिसमें बैठकर यात्री अपने ट्रेनों के आने का प्रतीक्षा कर सकते है। साथ ही इस प्रतीक्षालय को मधुबनी कलाकृतियों से सजाया गया है। जो देखने मे अदभुत और आकर्षक लगता है। इसमें मोबाइल और लेपटॉप चार्जिंग पॉइंट भी बनाया गया है। जिसका सुबिधा यात्री आसानी से उठा सकते है। साथ ही यहाँ मुफ्त वाई फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 14 सितंबर को किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for visit