बख्तियारपुर:- बीते दिन सोमवार को सालिमपुर थाना के लिए नया भवन निर्माण हेतु बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने नारियल तोड़कर , शिलान्यास कर भूमिपूजन किया। बिहार सरकार द्वारा आवंटित किये गए जमीन जो सालिमपुर के पोखड़ पर फोर लेन के पास स्थित है। इस अवसर पर बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि कई मायने में यह जगह सही है। क्योंकि यह फॉर लेन के नजदीक है। जिससे पुलिस विभाग को काम करने में सहूलियत मिलेगा। वही इस मौके पर ग्रामीणों के साथ राजनीतिक लोग भी उपस्थित थे। जिन्होंने बाढ़ एएसपी लिपि सिंह को मालार्पण कर और बुके भेंट करके स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for visit