![]() |
सीढ़ी घाट बख्तियारपुर |
पटना और हाथीदह पुल पर गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जल स्तर बढ़ने से दियारा क्षेत्र के खेतों में पानी भर आया है जिससे सब्जियां और फसल बर्बाद हो गए हैं। सब्जियां और फसल बर्बाद होने से बाजारों में सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुआ है। वही सब्जियों के थोक विक्रेता औने पौने दामों में सब्जियों को खरीदकर महंगे भाव में बेच रहे हैं। सरकार के अधिकारी आये दिन गंगा नदी के जल स्तर का मुआयना करने निकटतीय घाटों पर आते रहते है। वही बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट में NDRF की टीम के साथ तीन मोटरवोट तैनात किया गया है। जिससे मुशीबतों में फसे लोगो को बचाया जा सके। तैनात किये गए NDRF की टीम मोटरवोट में बैठकर दियारा क्षेत्र के लोगों का निरीक्षण करते रहता है। बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट में बने घाटों की सभी सीढ़ीया गंगा नदी में डूब चुका है। बस आखरी सीढ़ी बचा हुआ है। जिसपर गंगा नदी का पानी लहरों के साथ आता है और बापस चला जाता है। जिसे देखने के लिए हर समय लोगों का भीड़ जमा रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for visit