![]() |
मोबाइल दुकान |
अब 96 रु में मिलेगा 10 gb 4g डेटा प्रतिदिन 28 दिनों की बैधता के साथ...
जियो के आने से मोबाइल उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। वही जियो के सस्ते प्लान की बजह से मोबाइल उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर को जिओ में पोर्ट करवा चुके है। जिससे कई कंपनियों को घाटा लगा और वो कंपनी बन्द हो गई। वही कई कंपनियां एक दूसरे से मर्च हो गई है। बाकी बची कम्पनियों ने भी अपने कॉल रेट को कम कर दिया है जिससे उनके उपभोक्ता बरकरार रहे।
इस सबको देखते हुए BSNL ने 96 रुपये का एक सस्ता प्लान निकाला है। जो 4g ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जिसमे ग्राहक को 10 GB प्रतिदिन के हिसाब से 4g डेटा मिलेगा। जिसकी बैधता 28 दिनों की है। यानी कुल मिलाकर 96 रु में 280 GB डेटा BSNL के 4g ग्राहक को 28 दिनों की बैधता के साथ मिलेगा।
हालांकि BSNL का यह प्लान सिर्फ 4g ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। और BSNL का 4g नेटवर्क बहुत कम जगहों पर उपलब्ध है। लेकिन जो लोग BSNL के 4g सेक्टर में रहते है उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। यदि BSNL का यह प्लान कामयाब रहा तो आने बाले समय में BSNL अपना 4g नेटवर्क को विस्तार कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
thanks for visit